कनाडा के बाद अब अमेरिका ने दिया भारतीय छात्रों को झटका, कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज ने किया ये ऐलान

कनाडा के बाद अब अमेरिका ने दिया भारतीय छात्रों को झटका, कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज ने किया ये ऐलान

नई दिल्लीः कनाडा के बाद अब भारतीय छात्रों को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब भारतीय छात्रों का अमेरिकी डिग्री का सपना महंगा होता जा रहा है। खबरों के मुताबिक, अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से फीस में 30 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है। कैलिफोर्निया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले ही फीस बढ़ा चुकी है। नए साल से 50 अमेरिकी राज्यों द्वारा सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फीस बढ़ोतरी की घोषणा से लगभग 3.25 लाख भारतीय छात्र सबसे अधिक प्रभावित होंगे।

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र सबसे ज्यादा हैं। हर साल लगभग एक लाख नए भारतीय छात्र यहां के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आवेदन करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक फीस बढ़ोतरी के बाद हर भारतीय छात्र पर डिग्री कोर्स के दौरान करीब 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। अमेरिका की सबसे बड़ी पब्लिक यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने टीचिंग स्टाफ का वेतन 972 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 1215 रुपये कर दिया है।

सरकार ने बढ़े हुए वेतन के लिए अतिरिक्त फंड जारी नहीं किया है। अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भरपाई फीस बढ़ाकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि फीस बढ़ोतरी के साथ-साथ कॉलेज यूनिवर्सिटी ने वजीफे में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र समर्थ का कहना है कि फीस तो 30 फीसदी बढ़ा दी गई है लेकिन स्कॉलरशिप में सिर्फ 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। भारत से आने वाले करीब 3.25 लाख छात्रों में से सिर्फ 6 हजार को ही स्कॉलरशिप मिलती है।