पंजाबः SDM और तहसील कार्यालय में स्थित सेवा केद्र को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः SDM और तहसील कार्यालय में स्थित सेवा केद्र को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

कोटकपूराः चोरो द्वारा दी जा रही वारदातों को लेकर बीते दिन ही दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ दुकाने बंद करके रोष प्रदर्शन किया था। इस घटना के बाद देर रात फिर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने देर रात एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय में स्थित सेवा केंद्र के दरवाजे के ताले तोड़ कर बड़े पैमाने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद सेवा केंद्र प्रभारी लखविंदर सिंह, सहायक प्रभारी सुखवीर कौर, एसडीएम वीरपाल कौर और तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि चोर 4 एलसीडी कंप्यूटर, एक फिंगर प्रिंट मशीन, 2 कैमरे, स्कैनर मशीन, दस्तावेज व अन्य सामान ले गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है। सर्विस सेंटर के प्रभारी लखविंदर ने बताया कि पहले भी इस तरह का सामान चोरी हो चुका है और आज हुई चोरी के संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले चोरों ने तहसील के एसडीएम कार्यालय के बाउंड्री गेट के अंदर वकीलों, अकाउंटेंट और टाइपिस्टों के आठ-दस काउंटरों के ताले तोड़ दिए और एक प्रिंटर और नकदी चोरी हो गई थी। 

इस मौके पर जब अखिल भारतीय हिंदू कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार सहगल व शहर के अन्य लोग अपना काम कराने के लिए एसडीएम कार्यालय व सेवा केंद्र पहुंचे तो सेवा केंद्र प्रभारी व तहसीलदार ने कहा कि दफ्तर से सामान चोरी हो जाने के कारण आज काम बंद है। शहर निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुन्नर सहगल ने तुरंत इस बड़ी घटना के बारे में फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और एसएसपी हरजीत सिंह को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत डीएसपी और एसएचओ को शहर में भेजने का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी सिटी मनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल और चोरी की घटना का जायजा लेने के बाद ड्यूटी ऑफिसर को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया।

घटना के संबंध में कोटकपूरा डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि चौकीदार सरन कुमार से पूछताछ की जाएगी और सीसीटीवी टेक्निकल सेल की फुटेज खंगाली जाएगी और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। नरेश कुमार सहगल व अन्य शहरवासियों व पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिटी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि तीन-चार दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा और सारा सामान बरामद कर लिया जायेगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।