जालंधर के व्यक्ति सहित 2 लोगों से पुलिस ने 14.5 लाख रुपए किए बरामद, देखें वीडियो

जालंधर के व्यक्ति सहित 2 लोगों से पुलिस ने 14.5 लाख रुपए किए बरामद, देखें वीडियो

पंचकूला : पुलिस ने भारी मात्रा कैश सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों दवाइयों के व्यापारी है। दोनों की पहचान संदीप कुमार निवासी जालंधर और मदन निवासी जीरकपुर के पीरमुछले के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी सेक्टर-19 के चौकी इंचार्ज रामकरण और सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि हमने सीआरपीएफ टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर जीरकपुर पंचकूला हाईवे पर नाकेबंदी की हुई थी।

इसी दौरान जीरकपुर से आ रही एक जालंधर नंबर फॉर्च्यूनर सफेद कलर की कार को रोक कर, उसकी चेकिंग की गई तो पिछली सीट पर करीब 14 लाख 50 हजार कैश बरामद हुआ। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट इलेक्शन जयवीर सिंह और सलीम अली भी मौजूद रहे और मौके पर सारी वीडियोग्राफी करवाई गई। जिसके बाद कैश को सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां पर इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची।

जहां दोनों व्यापारियों से पूछा जा रहा है कि इतना कैश लेकर वह कहां से कहां जा रहे थे। सेक्टर-19 के चौकी इंचार्ज रामकरण और मलकीत सिंह सब इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों व्यापारियों ने बताया कि वह पंजाब के जालंधर से जीरकपुर में एक प्रॉपर्टी को लेकर इन पैसों को बयान देने आए थे, पर उनके पास कोई भी कागज नहीं पाए गए। जिस वजह से कैश को अपने कब्जे में लिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ टीम के कमांडर भी मौके पर मौजूद थे।