विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौ'त, देखें वीडियो

विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौ'त, देखें वीडियो

कोटकपूरा : लाजपत नगर के रहने वाले नौजवान सौरव वालिया पुत्र संजय वालिया की कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मौत हो गई। उसका शव कोटकपूरा शहर में आने पर स्थानीय राम बाग में उसका धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने नौजवान को अंतिम विदाई दी और परिवार के साथ दुख सांझा किया। परिवार के अनुसार सौरव वालिया पिछले 9 साल से सिडनी में रहता था।

जहां पर करीब 2 सप्ताह पहले अचानक बीमार होने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मौके पर बातचीत करते हुए परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि सौरव वालिया का आस्ट्रेलिया में समय पर उपचार की सुविधा नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि भले ही विदेशों ने काफी तरक्की की है। लेकिन मेडिकल सेवाओं के क्षेत्र में अभी भी वह भारत से पीछे है। उन्होंने कहा कि परिवार के नौजवान बेटे की मौत से पूरा शहर गमगीन है।