पंजाब : प्रशासन ने हटवाए अवैध कब्जे, दी 15 दिन की मोहलत, देखें वीडियो

पंजाब : प्रशासन ने हटवाए अवैध कब्जे,  दी 15 दिन की मोहलत, देखें वीडियो

कोटकपूरा : प्रशासन की तरफ से यहां के जीवन नगर के पास छप्पड़ पर कब्जा धारकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़, नायब तहसीलदार गुरचरण सिंह बराड़ व डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल की अगुवाई में बिना आवास वाले कब्जा गिराए गए और साथ ही आवास वाले कब्जा धारकों को 15 दिन में कब्जा छोड़ने की चेतावनी दी गई। जानकारी के अनुसार जीवन नगर वाले छप्पड़ वाली जगह पर कई लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है। यहां पर कई लोगों ने पक्के तौर पर घर, दुकानें आदि बनाई हुई है। जबकि कई लोगों ने अस्थायी रूप से कब्जा किया हुआ था। इस मामले में नगर प्रशासन द्वारा इन सभी को नोटिस जारी किए हुए थे और शनिवार को प्रशासन ने पुलिस को साथ लेकर जेसीबी मशीनों को साथ लेकर इन कब्जा को हटवाने का काम शुरू कर दिया।

इस मामले में तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ ने कहा कि लोगों ने पंजाब सरकार और छप्पड़ की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिन्हें नियम अनुसार नोटिस जारी किए गए थे। पहले चरण में बिना आवास व सिर्फ चार दीवारी वाले कब्जे हटाए गए है और आवास वाले कब्जा धारकों को चेतावनी देकर 15 दिन दी और मोहलत दी है। उसके बाद इन्हें गिरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छप्पड़ पर कब्जा किए जाने के कारण शहर में बरसाती पानी की निकासी की भी समस्या पैदा हो चुकी थी। जिसका खामियाजा पिछले दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण शहर के लोग भुगत चुके है। इस मामले में डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि कब्जे हटवाने में जुटे सिविल प्रशासन को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई हुई है और अधिकारियों की मदद के लिए पुलिस के अलावा बाकी विभागों की टीमें भी मौके पर हाजिर है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।