पंजाबः क्राइम की घटनाओं को लेकर भड़के व्यापारी, कल बंद रहेंगी दुकाने, देखें वीडियो 

पंजाबः क्राइम की घटनाओं को लेकर भड़के व्यापारी, कल बंद रहेंगी दुकाने, देखें वीडियो 

कोटकपूराः शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी व लूटपाट की ब़ढ़ रही घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने थाना सिटी के समक्ष जाम लगाकर 28 दिसंबर वीरवार को शहर को मुक्कमल तौर पर बंद रखने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार कोटकपूरा में मंगलवार रात भी एक व्यापारी को घायल करके उससे मोबाइल फोन व नकदी लूटने की घटना सामने आई थी।

वहीं पिछले समय की घटनाओं में भी पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना किए जाने के रोष में आज व्यापारिक संगठनों की संयुक्त संस्था चैंबर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्री की तरफ से प्रधान ओंकार गोयल की अगुवाई में पहले बैठक की गई। जिसके बाद सर्वसम्मति से फैसले के अनुसार शहर में पुलिस प्रशाशन के खिलाफ रोष मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने थाना सिटी के समक्ष पहुंच कर जाम लगाया और धरना देकर नारेबाजी करके सुरक्षित माहौल देने की मांग रखी है। इसी के साथ ही 28 दिसंबर वीरवार को कोटकपूरा शहर बंद रखने का ऐलान किया।

इस मौके पर चैंबर आफ कार्मस के प्रधान ओंकार गोयल ने कहा कि 28 दिसंबर को शहर के सभी व्यापारिक संस्थान बंद करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुख्य चौक में धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों के जान माल की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता अजयपाल सिंह संधू ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत बेदि चिंताजनक हो चुकी है। आज समाज का हर वर्ग सड़कों पर आ रहा है और सरकार तमाशा देख रही है। उन्होंने व्यापारियों के संघर्ष का समर्थन किया।