पंजाबः तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार का निधन 

पंजाबः तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार का निधन 

श्री मुक्तसर साहिबः तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ का आज सुबह निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर उनके फार्म हाउस जेल रोड श्री मुक्तसर साहिब में किया जाएगा। बलवंत सिंह नंदगढ़ 1997 में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के सदस्य बने थे। 2003 में उन्हें तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार बनाया गया था।

ऐसा कहा जाता है कि बलवंत सिंह नंदगढ़ ने देश की अलग इकाई के प्रतीक मूल नानकशाही कैलेंडर के पक्ष में डटकर स्टैंड लिया, भले ही उन्हें तख्त श्री दमदमा साहिब साबो की तलवंडी की जत्थेदारी छोड़नी पड़ी। दरबार-ए-खालसा संगठन के जत्थेदार नंदगढ़ के नेतृत्व में 14 अक्टूबर 2018 को बत्तीनवाला चौक कोटकपूरा में मनाए गए 'लानत दिवस' के दौरान प्रकाश सिंह बादल को लेकर 'लानत पत्र' भी पढ़ा गया था।