सेक्टर 34 में चला प्रशासन का पीला पंजा, देखें वीडियो

सेक्टर 34 में चला प्रशासन का पीला पंजा, देखें वीडियो

चंडीगढ़ / परवेश : चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एनफोर्समेंट, पुलिस, एमओएच व लायंस कम्पनी के साथ मिल कर सभी अवैध कब्ज़े को हटवाया व एक अवैध बिल्डिंग को तोड़ा भी गया। पार्षद प्रेमलता ने चंडीगढ़ के सलाहकार धर्म पाल का शुक्रियादा व तारीफ़ करते हुए कहा कि उनकी वजह से उनके वार्ड में एडमिनिस्ट्रेशन के काम आसानी से हो रहे हैं। कुछ महीने पहले सलाहकार से मीटिंग के समय उन्होंने जो काम करवाने के मांग की थी अधिकतर वो कार्य पुरे हो चुके हैं।

सेक्टर 34 में डिस्पेंसरी व सिटको होटल वापिस से शुरू हो गए हैं, सेक्टर 43 में अवैध मच्छी मार्केट को बंद करवा दिया गया है, सेक्टर 35 का कम्युनिटी सेंटर पूरा बन गया है, वार्ड के सरकारी स्कूलों में कई काम करवा दिये गये हैं साथ ही वार्ड नं. 23 के ही नहीं बल्कि पूरे चंडीगढ़ के साइकिल ट्रैक की रिकार्पेटिंग कर दी गई है । पार्षद प्रेमलता ने चीफ़ इंजीनियर सीबी ओहजा, एसडीओ मनिंदर व हार्टिकल्चर से नवराज  का धन्यवाद भी किया ।