अवैध खनन में जुटे माफिया के खिलाफ कार्रवाई, देखें वीडियो

अवैध खनन में जुटे माफिया के खिलाफ कार्रवाई, देखें वीडियो

एक पोकलेन, दो टिप्पर, एक ट्रैक्टर, टैंकर, दो बिजली के जनरेटर व छानणा पकड़ा 

ऊना/सुशील पंडित : हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते सिंगा गांव की पहाड़ी पर रात के समय में अवैध खनन में जुटे माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। खनन विभाग के अधिकारियों की तरफ से की गई छापेमारी में एक पोकलेन, दो टिप्पर, एक ट्रैक्टर टैंकर, दो बिजली के जनरेटर व छानणा (स्क्रीनर ) बरामद किया गया हैं। जबकि अवैध खनन में जुटे आरोपी मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगा गांव के पास पड़ती खडड से सटे एक स्टोन क्रेशर के पास रात के समय में कुछ लोग पोकलेन मशाीन से अवैध खनन में लगे थे। खनन विभाग के सहायक निरीक्षक गुरदयाल सिंह, सहायक निरीक्षक रामदास, खनन रक्षकों मोहन लाल व सतनाम सिंह पर आधारित टीम ने रात को दविश दी।

जिस समय खनन विभाग की टीम ने खडड में जाकर देखा कि पोकलेन मशीन के साथ व्यापक स्तर पर पहाड़ी पर अवैध खनन किया जा रहा था। विभागीय टीम के अचानक छापेमारी करने से पोकलेन, टिप्परों व ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए। जबकि मौके पर मौजूद भूमि मालिक जसवीर सिंह निवासी गांव सिंगा ने अधिकारियों को जानकारी दी की उसने हरियाणा के तीन लोगों को लीज पर भूमि दी हैं। यह रात के समय अवैध खनन कर रहे हैं। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। खनन विभाग की टीम ने इस संबंध में अपने आलाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही पुलिस चौकी टाहलीवाल से संपर्क किया। सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही पुलिस चौकी की टीम सिंगा गांव में पहुंंची।

पुलिस ने खनन विभाग की शिकायत पर भूमि मालिक समेत हरियाणा के तीन लोगों के खिलाफ माइनिंग एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं। वहीं हरोली उपमंडली के डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस व खनन विभाग की टीमें अपने-अपने स्तर पर कड़ी कार्रवाई में जुटी हैं।