पंजाबः ठग ट्रैवल एजेंट अमित को भारी पड़ी एक तरफा आशिकी, मामला दर्ज

पंजाबः ठग ट्रैवल एजेंट अमित को भारी पड़ी एक तरफा आशिकी, मामला दर्ज

कुछ माह पहले अमित साथियों सहित खा चुका है जेल की हवा

जालंधर, वरुण/हर्षः लुधियाना, फगवाड़ा और जालंधर में लोगों को विदेश भेजने की आड़ में बिना लाइसेंस के दफ्तर खोलकर ठगी करने वाला ट्रैवेल एजेंट अमित का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार लोगों से पैसे ठगने का नहीं बल्कि अपने दफ्तर की लड़की के साथ एक तरफा प्यार जताने का विवाद सामने आया है। अमित के दफ्तर में काम करने वाली लड़की काल्पनिक नाम पिंकी ने लुधियाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 7 जनवरी को शाम जालंधर से लुधियाना जा रही थी। जब बस लुधियाना में जालंधर बाईपास पहुंची तो वह बस से उतर गई। जहां अमित पहले ही अपनी गाड़ी में उसका इंतजार कर रहा था।

अमित ने पिंकी को जबरन कार में बिठा पति को किया फोन

पीड़ित पिंकी ने बताया कि अमित ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाया और उससे मारपीट व छेड़खानी करने लगा। जब पिंकी ने उसका विरोध किया तो अमित ने उसके पति को फ़ोन कर कहा कि तेरी पत्नी के साथ मेरे नाजायज संबंध है और वह मेरे साथ मेरी गाड़ी में बैठी है। इतना कहकर अमित ने पिंकी को गाड़ी से उतार दिया। जिसके बाद पिंकी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

536 पास्पोर्ट के मामले में अमित साथियों सहित जा चुका है जेल

गौर हो कि ठग ट्रैवल एजेंट अमित और उसके साथियों को 536 पास्पोर्ट और नगदी सहित 6 जुलाई 2022 को कमिशनरेट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस गिरोह में अमित वासी बस्ती जौधेवाल, लुधियाना, नितिन उर्फ नितीश वासी महावीर जैन कालोनी, लुधियाना, साहिल वासी हैबोवाल, लुधियाना द्वारा जालंधर में वीवी ओवरसीज़ विज़िटर वीज़ एंड टूर पैकेज, अरोड़ा प्राईम टावर, लैंडमेज ओवरसीज़, अरोड़ा प्राईम टावर, पंजाब टू अब्रोड कंसलटैंसी, एल्फा स्टेट, वर्ल्ड वाईड ओवरसीज़, ग्रैंड माल, वीज़ा सिटी कंसलटैंसी, बी.एम. टॉवर फुटबाल चौक जालंधर खोल रखे थे। इन लोगों द्वारा लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। उस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि गिरफ्तार नितिश उर्फ नितिन घई पर विभिन्न थानों में 105 केस, अमित शर्मा पर 4 केस, साहिल घई पर 3 केस, तेजिन्द्र सिंह पर 8 केस दर्ज थे।

स्वयंभू हिन्दू नेता के संरक्षण में चलता है ठगी का कारोबार...

महानगर में ठग ट्रैवल एजेंटों के फैले हुए सम्राज्य को हिन्दु नेताओं का संरक्षण होने के कारण इन एजेंटों पर कार्रवाई जल्द नहीं हो पाती। यह एजेंट बिना किसी लाईसेंस के जगह-जगह पर दफ्तर खोल कर सरेआम भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने का सपना दिखाकर लुटते है। इसी कमाई का कुछ हिस्सा नेताओं तथा पुलिस की कुछ काली भेडों को भी जाता है। जिस कारण पर्चे होने के बावजूद यह ठग ट्रैवल एजेंट अपने दफ्तरों का नाम बदल कर सक्रिय हो जाते है। यदि कमिश्नरेट पुलिस ने ठग ट्रैवल एजेंटों को संरक्षण देने वाले इन नेताओं पर जल्द कार्रवाई न की तो विदेश भेजने की आड़ में ठगी का कारोबार निरंतर जारी रहेगा।