आज 3 घंटे तक रहेगा रेलों का ‘चक्का जाम’

आज 3 घंटे तक रहेगा रेलों का ‘चक्का जाम’

आज 3 घंटे तक रहेगा रेलों का ‘चक्का जाम’

चंडीगढ़। कमेटी पदाधिकारियों इन्द्रजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की चली आ रही मांगों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारें गंभीर नहीं हैं। इन मांगों को मनवाने के लिए पिछले माह लगातार धरने प्रदर्शन किए जाते रहे हैं। अब रविवार को किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी विभिन्न स्थानों पर 3 घंटे तक रेलों का चक्का जाम करेगी।

आपको बता दें कि इस प्रदर्शन के चलते गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली और गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन रेलवे स्टेशन और अमृतसर के देवी दासपुरा में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।