पंजाब : प्राइवेट स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौत 

पंजाब : प्राइवेट स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौत 

चंडीगढ़। पंजाब के फाजिल्का में गांव मौलवी वाला (चक जंड वाला) में सोमवार सुबह एक निजी स्कूल बस ने 65 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना वेरो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस को लापरवाही से चलाने समेत अन्य धाराओं के तहत ड्राइवर पर मामला दर्ज किया है। गांव मौलवी वाला (चक जंड वाला) निवासी मृतक दौलत राम के बेटे प्रवीण कंबोज ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह सोमवार सुबह पशुबाड़े से पैदल घर लौट रहे थे। तभी जलालाबाद की ओर से गांव आ रही निजी स्कूल बस ने उनके पिता को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही का पता इस बात से चलता है कि पूरी सड़क खाली थी फिर भी उसने उनके पिता पर बस चढ़ा दी। बेटे ने कहा कि हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। यह बात भी सामने आई है कि बस का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण उसका ध्यान नहीं था।
परिजनों ने पंजाब के सीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि आदेशों की अवहेलना कर लोगों की मौत का कारण बनने वाली कंडम बसों को तुरंत बंद किया जाए, ताकि इनकी वजह से किसी ओर निर्दोष की जान ना जा सके। वहीं वेरो का थाने के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्य के बयान पर जंड वाला निवासी बस चालक बूटा सिंह पुत्र परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।