जालंधरः पुलिस ने लुटेरा गिरोह के 5 सदस्यों सहित अन्य 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालंधरः पुलिस ने लुटेरा गिरोह के 5 सदस्यों सहित अन्य 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालंधर (वरुण/हर्ष)। एएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर देहात पुलिस के अलग-अलग थानों की टीमों ने एक औरत और 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर नकोदर की पुलिस ने लुटेरा गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजविंदर सिंह उर्फ़ राजू निवासी गाव सोहल जगीर, सुखविंदर सिंह को उर्फ़ काका निवासी गाव काहलवा कपूरथला, रणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी, राजा, सुखजिदर उर्फ सागर निवासी गाव शाहपुर नकोदर और हरप्रीत कौर निवासी गाव धुलेता के रूप में हुई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि प्रभारी गुरजिंदर सिंह ने बताया कि मोहल्ला आलमगीर काला सिंधिया निवासी अंकुश कुमार ने 8 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाव शाहपुर से खीवे की तरफ़ जा रहा था कि उसी दौरान तीन लुटेरे उसे लूट का शिकार बनाकर 7400 रुपए और उसका सामान छीन कर फ़रार हो गए है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच के दौरान सुखविंदर सिंह को उर्फ़ काका, रणवीर सिंह और राजा को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 5 हजार रुपए नगदी, तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, 12 मोबाइल फोन और दो तेजधार हथियार बरामद किए। पुलिस जाच में सामने आया कि हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी और सुखजिदर उर्फ सागर ने लूट के लिए रेकी की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके इससे पहले यह गिरोह कहा कहा वारदातों को अंजाम दे चुका है।

इसी तरह थाना शाहकोट की पुलिस ने अवेध शराब सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया की टीम के एसआई निर्मल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि राजविंदर सिंह उर्फ़ राजू गाव सोहल जगीर शमशान घाट के पास नज़दीक शराब बेच रहा है जिसे उनकी टीम ने दबोच कर उसके क़ब्ज़े से 18 बोतलें अवैध शराब की बरामद कर आरोपित के ख़िलाफ़ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह उन्हें गाव डडोवाल के के पास नाजायज़ शराब पडी होने की सूचना मिली थी, जहा उन्होंने पहुच कर 2 लाख 81 हज़ार 250 ML बरामद कर एक्साइज विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया। 

इसी तरह थाना गोराया की पुलिस ने नशिले पदार्थ सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई चरणजीत सिंह चौकी इंचार्ज धुलेता पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान गाव धुलेता के पास मौजूद थे, जहाँ उन्होंने हरप्रीत कौर को दबोच कर उसके क़ब्ज़े से 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसके ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है रिमांड दौरान पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपित गाव धुलेता गोराया निवासी जयपाल सिंह गुटों, निर्मला सिंह निमो भोली, वीना और जसविंदर राणों से ये सप्लाई लेकर आती थी और आगे बेच देती थी और पुलिस सभी को मुकदमे में नामजद कर लिया है।

थाना लोहियां की पुलिस ने लुट-पाट कि वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि मुक्दमा नं 56 में फरार आरोपी सुच्चा सिंह पुत्र शिना सिंह वासी मियाणी को लुटे गए 2 मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है।