हरोली पुलिस ने गुरपलाह में युवक से पकड़ा 2.37 ग्राम चिट्टा

हरोली पुलिस ने गुरपलाह में युवक से पकड़ा 2.37 ग्राम चिट्टा
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ छेड़ी गई जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य कर रही है। जिसके तहत हरोली पुलिस ने एक स्थानीय युवक को 2.37 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम ने यातायात चैकिंग के लिए गांव गुरपलाह में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 80-0576) को चैकिंग के लिए रोका गया तो शक के आधार पर जब उस युवक की तलाशी ली गई तो 2.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान सुनील कुमार (30) निवासी बाथू वार्ड न0 -10 तह0 व थाना हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। ज़िक्र जोग है कि पिछले पांच महीने में हरोली थाने में 28 मामले दर्ज हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।