जालंधरः सवा लाख दीप से जगमग हुआ श्री देवी तालाब मंदिर, देखें वीडियो

जालंधरः सवा लाख दीप से जगमग हुआ श्री देवी तालाब मंदिर, देखें वीडियो

देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश और भाजपा प्रधान सुनील जाखड़

जालंधर, ENS: प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में आज सवा लाख दीप जलाए गए। इस दौरान श्री देवतालाब मंदिर भी आयोध्या से कम नहीं लग रहा है। मंदिर को देशभर से रंग बिरंगे फूल मंगला कर और रंगीन रोशनियां लगाकर भव्य तरीके से सजाया गया है। श्री राम लला की मूर्ति स्थापना को लेकर श्री देवी तालाब मंदिर की आभा देखते ही बन रही है। मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति स्थापना अवसर पर सवा लाख दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष तौर पर भगवान श्री राम के स्वागत के लिए रंगोलियां बनाई जा रही हैं।

वहीं इस अवसर पर भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश सहित अन्य नेता श्री देवी तालाब मंदिर में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने सभी लोगों को राम उत्सव को लेकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देशभर में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि आज देशभर राममय हुआ पड़ा है। वही आज पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों और सरकारी दफ्तर में छुट्टी न किए जाने को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकारें तो भगवान के बनने पर बनती है और चलती है। इस दौरान उन्होंने शायरी अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग तो यूं ही अपनी औकात जताते हैं, बाकी इनका कोई मायना नहीं है। वहीं केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का उत्सव 500 वर्ष के बाद आया है। इस उत्सव पर उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए इस उत्सव को दिवाली की तरह मानने की अपील की।