EC Global के ट्रैवल एजेंट अमनदीप सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में, जाने क्या है मामला

EC Global के ट्रैवल एजेंट अमनदीप सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में, जाने क्या है मामला

EC Global के ट्रैवल एजेंट अमनदीप सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में, जाने क्या है मामला

जालंधर (वरुण)। शहर में लगातार ही ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों के बाहर पीड़ित आकर हंगामा कर रहे है।इसी तरह सोमवार को वासल माल स्तिथ ट्रेवल एजेंट EC (Euro Can) GLOBAL व OPEN VISA(Work & Settle) में हंगामा देखने को मिला। जहां पर दोनों ट्रेवल एजेंटों ने पीड़ितों के साथ लाखों की ठगी की है।EC ग्लोबल के दफ्तर के बाहर पीड़ित गुरदीप ने कहा कि 7 लाख से ऊपर मैंने इन्हें रकम जमा करवाई थी विदेश जाने के नाम पर लेकिन अभी तक इन्होंने सिर्फ मुझे लारे ही लगाए हैं जिसके चलते मै बहुत परेशान हूं। 

मौके पर सम्बन्धित थाने की पुलिस ने पहुँच EC Global के मालिक अमनदीप सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गई है और मामले की जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैवल एजेंट लुधियाना का लाईसेंस दिखा EC Global चला रहा था। बता दें कि एक तरफ तो पुलिस का कहना है कि बिना लाईसेंस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ नकेल कसी जा रही है वहीं दूसरी और EC Global ट्रैवल एजेंट सरेआम बिना लाईसेंस के कारोबार कर रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आज जब इस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो पुलिस ने EC Global के मालिक अमनदीप सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहींं OPEN VISA ट्रैवल एजेंट की बात करें तो इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि उक्त मालिक बिना लाईसेंस के ट्रैवल एजेंसी का कारोबार कर रहा है। अब देखना यह होगा की पुलिस इस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।