ट्रैफिक पुलिस नें 196 वाहन चालको के काटे चालान

ट्रैफिक पुलिस नें 196 वाहन चालको के काटे चालान

पंचकूला (अजीत झा) : पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो के खिलाफ पंचकूला पुलिस लगातार एक्शन मोड में हैं। पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालें वाहन चालको पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

जिस कार्रवाई के तहत प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघन कारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 18 फरवरी 2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 193 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया। ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 56 औऱ ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए चेकिंग के दौरान 137 वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया। जिसमें बिना हेल्मेट 50, बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 15 वाहनों  तथा गल्त दिशा में वाहन चलानें वाले 81 वाहन चालको के चालान काटे गये।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क प्रति हर चालक को सर्तक व जागरुक होना चाहिए  क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी लापरवाही से बडा नुक्सान झेलना पड सकता है क्योकि एक छोटी सी लापरवाही से आप अपनी अमूल्य जिन्दगी को अपनें हाथो गवां सकते है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करे औऱ अपनें वाहनो के कागजात पुरे रखें और ट्रैफिक हर नियम की पालना करें।