29 साल का यह लड़का धीरे-धीरे बन रहा पत्थर! जानें मामला

29 साल का यह लड़का धीरे-धीरे बन रहा पत्थर! जानें मामला

न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर जो सोच नामक एक शख्स का शरीर धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है। 29 साल के इस शख्स के इस बीमारी को देख डॉक्टर भी हैरान है। जानकार इसे एक सिंड्रोम बताते हैं जिसे फाइब्रोडिस्प्लासिया ऑसिफिकन्स प्रोग्रेसिवा (FOP) नाम से जाना जाता है। जानकारों का यह भी कहना है कि यह एक अजीब बीमारी है जो 20 लाख लोगों में से किसी एक में होती है। हालांकि इस सिंड्रोम का अभी तक कोई भी इलाज का पता नहीं चल पाया है और इसके इलाज की खोज अभी भी जारी है। जो का कहना है कि इस सिंड्रोम के कारण उन्हें काफी तकलीफ होती है और इससे वे सही से रह भी नहीं पाते है। 

क्या है ये बीमारी

बता दें कि जो को स्‍टोन मैन सिंड्रोम है। ये एक ऐसा सिंड्रोम है जिसमें मांसपेशियां, लिगामेंट्स और टेंडन धीरे-धीरे हड्डियों में बदल जाते हैं। ऐसे में इस कारण इस पीड़ित लोगों के रहने में उन्हें काफी दिक्कत होती है साथ ही उन्हें चलने फिरने में भी परेशानी होती है। जो ने बताया कि जब उनकी हड्डियां बढ़ती है तो इससे उन्हें काफी तकलीफ होता है। अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बीमारी के बारे में बोलते हुए जो ने कहा है कि यह एक आनुवंशिक बीमारी है जिससे अब तक 800 लोग ही इसके चपेट में आए हैं। जानकारों की अगर माने तो अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। हालांकि डॉक्टरों का यह कहना है कि उन्होंने कुछ दवाओं की खोज की है लेकिन ये दवा इस सिंड्रोम में कारगर नहीं है। 

कैसे होती है इस सिंड्रोम की पहचान

इस सिंड्रोम की पहचान करना काफी आसान है लेकिन आम लोगों की इसकी पहचान नहीं है ऐसे में वे इसे गंभीरता से नहीं ले पाते है। जानकार कहते है कि इसकी पहचान नवजात की उंगलियां और अंगूठे को बारीकियों से देखने से इसका पता चलता है।