शिल्पा सोढी ने जीती इको-विजन की भाषण प्रतियोगिता

शिल्पा सोढी ने जीती इको-विजन की भाषण प्रतियोगिता

ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के अर्थशास्त्र विभाग ने 'इको-विजन '23' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतदेव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे जो विद्यार्थियों को जीवन में उन्नति करने में सहायक सिद्ध होंगे। इसमें भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिल्पा सोढी, दूसरे पर अंकिता शर्मा एवं तृतीय स्थान पर दामिनी चौधरी रहीं। क्विज़ प्रतियोगिता में जॉन कीन्स ग्रुप (सुषमा, उमेश, संजना) ने प्रस्थान हासिल किया। निर्णायक दल में डॉ. मीता शर्मा, डॉ. सुनील और डॉ. गगनदीप शामिल थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. भगवान दास, डॉ. शाम सिंह बैंस, सहायक प्रोफेसर मंजीत सिंह मान सहित वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुमिक्षा, डॉ. रूचि शर्मा, राकेश कौंडल, शिव कुमार, संजय शर्मा, डॉ. अलका और डॉ. आरती उपस्थित रहीं।