राजकीय महाविद्यालय रामशहर में सडक सुरक्षा को लेकर रैली निकाली

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में सडक सुरक्षा को लेकर रैली निकाली

हाथों में बैनर व पोस्टर उठाकर किया जागरुक

बददी/सचिन बैंसल: राजकीय महाविद्यालय रामशहर में सडक़ सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रोफेसर सुमन की देखरेख में एक सडक़ सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया।  इस रैली में महाविद्यालय के लगभग 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में नारे बोलते हुए लोगों को जागरूक किया। 

सडक़ सुरक्षा क्लब की संचालक प्रोफेसर सुमन ने बताया की महाविद्यालय को निदेशक यातायात, हिमाचल प्रदेश की ओर से सडक़ सुरक्षा के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के लिए 25 हजार की धनराशि उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से भेजी गई है। उन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत आज महाविद्यालय में गठित सडक़ सुरक्षा क्लब की ओर से सडक़ नियमों के पालन करने व जागरूक करने के लिए रामशहर क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। रैली के उपरांत सभी विद्यार्थियों को चाय पान भी करवाया गया। इस रैली के दौरान प्रोफेसर शशि, संजय कुमार क्लर्क व कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सतविंदर सिंह भी मौजूद रहे।