कनाडा सड़क हादसे में पंजाबी युवक की मौत 

कनाडा सड़क हादसे में पंजाबी युवक की मौत 

फाजिल्काः गांव आवा के एक युवक की कनाडा में सड़क हादसे के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। जब इसकी सूचना फाजिल्का के गांव आवा में परिजनों तक पहुंची तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय दिलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दिलप्रीत स्टडी वीजे पर कनाडा गया था। मृतक युवक के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 2015 में जमीन बेचकर कनाडा भेजा था और वह पिछले 3 साल से उसकी पीआर हो चुकी थी। वह वहां मिस्त्री का काम करता था और अब कैब चलाता था। इसी बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। 


इस सड़क हादसे के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। उसी के साथ उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं। परिवार बेहद संकट में है और अब सरकार से अपील कर रहा है कि उनके बेटे का शव सौंपने भारत लाया जाए। मृतक के पिता के मुताबिक, उनके दोनों लड़कियों के पास वीजा नहीं है और वे वीजा की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने बेटे के शव तक पहुंच सकें। दिलप्रीत सिंह कनाडा में नौकरी करता था और फाजिल्का में बैठकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।