पंजाबः सिविल अस्पताल में युवकों ने एंबुलेंस को रोका, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

पंजाबः सिविल अस्पताल में युवकों ने एंबुलेंस को रोका, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

लुधियानाः सिविल अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात सिविल अस्पताल की पार्किंग पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, देर रात शराब के नशे में 3 युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवक अस्पताल के सामने अहाते से शराब पीकर आ रहे थे। जब अस्पताल की पार्किंग के कारिंदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उससे मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने वाले युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और गाली-गलौज करते रहे।

इस दौरान एक युवक ने एंबुलेंस का रास्ता रोक उसके आगे लेट गया। हंगामे के सूचना पाकर अस्पताल चौकी इंचार्ज राजिंदर सिंह और थाना डिवीजन नंबर 2 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा पुलिस बल सहित पहुंचे। इसके बाद हंगामा करने वाले युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अहाते के मालिक सिमरन ने बताया कि अस्पताल में हंगामे से पहले एक युवक सड़क से दौड़ता हुआ उनकी दुकान के बाहर आया। उसके कपड़ों पर खून लगा था। उस युवक के पीछे 2 अन्य युवक उसका पीछा करते हुए भागते आए। दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ वह बदसलूकी करने लगे।

उन्हें अहाते के बाहर हुल्लड़बाजी करने से रोका तो उन्होंने चाकू से वार कर दिया जो उसके हाथ पर लगा। उस युवक को वह सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे कि इतने में उसके दो अन्य साथियों ने भी सिविल अस्पताल में हंगामा करने लगे। युवकों ने उनके कर्मचारी से भी अस्पताल में मारपीट की। सिविल अस्पताल चौकी इंचार्ज राजिंदर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में किसी भी शरारती व्यक्ति को हंगामा नहीं करने देंगे।