पंजाबः सुबह-सुबह नगर निगम अधिकारियों का एक्शन, मेन रोड़ पर हुए कब्जों पर चलाया पिला पंजा

पंजाबः सुबह-सुबह नगर निगम अधिकारियों का एक्शन, मेन रोड़ पर हुए कब्जों पर चलाया पिला पंजा

लुधियानाः दोराहा में तड़कसार नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने दुकानों के बाहर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस बीच टीम के साथ लोगों की बहसबाजी भी हुई। कई ढाबों के बाहर से टीम ने तंदूर व अन्य सामान जब्त किया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर कौंसिल के अधिकारी पिक एडं चूज पालिसी के तहत काम कर रहे है। उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों ने उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की जो उनके चहेते है।

जबकि कुछ दुकानदारों का सारा ही सामान जब्त कर लिया। दुकानों के बाहर लगे विज्ञापन बोर्ड भी जेसीबी की मदद से हटाए गए। कुछ दुकानदारों को उन्होंने पहले ही इस कार्रवाई का सूचित किया था इस कारण उन लोगों ने आज दुकानें खोली ही नहीं थी। दोराहा में कुछ गलियों में लोगों ने टाइलें आदि नजायज लगवाई थी उन गलियों में भी कार्रवाई कर टाइलें तोड़ी गई। अधिकारियों मुताबित जिन लोगों ने दुकानों के बाहर सरकारी जमीन पर कब्जे किए थे उन्हें बकायदा जुर्माना किया जाएगा।