पंजाबः मांगों को लेकर टैंकी पर चढ़े वाटर सप्लाई के कर्मचारी, देखें वीडियो

पंजाबः मांगों को लेकर टैंकी पर चढ़े वाटर सप्लाई के कर्मचारी, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में सिविल अस्पताल के अंदर कर्मचारी टंकी पर चढ़ गए हैं। वेतन न मिलने से खफ कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ अमृतसर ही नहीं, पूरे पंजाब में वाटर सप्लाई विभाग के कर्मचारी इस समय टंकियों पर चढ़ कर सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वाटर सप्लाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। तीन महीनों ने उनके घर का गुजारा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई कर्मचारियों के कर्ज की किश्तें तो किसी के बच्चों की स्कूल की फीसें देना पेंडिंग है, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है। इतना ही नहीं, उन्हें 715 रुपए की बढ़ोतरी दी गई थी, लेकिन दो महीनों से वे भी बंद है।

कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें वेतन न मिलने की जानकारी सीनियर अधिकारियों को भी हैं। सिर्फ वेतन ही नहीं, कई मांगों को लेकर पंजाब सरकार के साथ 7 बार बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन उनकी ना तो मांगों की तरफ ध्यान दिया जा रहा है और न ही अब सरकार तीन महीनों से वेतन दे रही है। अंत में उन्हें कुछ न सूझा तो प्रदर्शन के लिए यह कदम उठाया गया।