पंजाबः विजिलेंस करेगी पूर्व वित मंत्री से पूछताछ, पुड्डा के 3 अधिकारी भी रडार पर

पंजाबः विजिलेंस करेगी पूर्व वित मंत्री से पूछताछ, पुड्डा के 3 अधिकारी भी रडार पर

चंडीगढ़ः पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल से विजिलेंस दोबारा पूछताछ कर सकती है। बीते समय लंबी पूछताछ के बाद पुड्डा के 3 अधिकारी विजिलेंस के रडार पर हैं। इन अधिकारियों से पूछताछ कर विजिलेंस यह पता लगाएगी कि व्यापारिक प्रॉपर्टी को रिहायशी में कैसे बदल दिया गया? संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में धांधली के आरोप हैं। विजिलेंस इस बात की जानकारी जुटाएगी कि नीलामी के पीछे किन नेताओं और अधिकारियों की अहम भूमिका रही थी। बता दें कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की ओर से दी गई शिकायत में मनप्रीत बादल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप में कहा गया था कि मनप्रीत सिंह बादल ने सस्ते दाम पर जमीन खरीदी, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये है। 

मनप्रीत ने यहां काम शुरू कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस मनप्रीत को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी। सरूप चंद सिंगला ने मनप्रीत सिंह बादल पर आरोप लगाया था कि पूर्व वित्त मंत्री ने पुड्डा से कोडि़या भाव में करोड़ों की जमीन खरीदी है। यह जमीन बठिंडा में खरीदी गई थी। सिंगला के आरोपों के मुताबिक मनप्रीत सिंह बादल ने मंत्री रहते हुए पुड्डा से जमीन खरीदने के लिए अपने ही कुछ लोगों से बोलियां लगवाई थीं। जिसके तहत मनप्रीत सिंह बादल ने करोड़ों रुपये की जमीन सस्ते दाम पर खरीदी थी। 

बठिंडा के पॉश इलाके में व्यापारिक जमीन को रिहायशी में तब्दील कर जमीन खरीदने का भी आरोप है। विजिलेंस अब सरूप चंद सिंगला के आरोपों की जांच कर रही है। अगर सरूप चंद सिंगला द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो विजिलेंस पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा अगर मनप्रीत सिंह बादल अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर देते हैं तो उन्हें राहत भी मिल सकती है।