किसानों के प्रदर्शन को लेकर हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार, लोग हुए परेशान, लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

किसानों के प्रदर्शन को लेकर हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार, लोग हुए परेशान, लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः किसान आज दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके है। वहीं किसानों और सरकार के मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका चल रही है। जहां आज हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर ही रुका है, लेकिन इसने दिल्लीवालों का सिरदर्द एक बार फिर बढ़ा दिया है। किसानों के ताज़ा ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने शहर के सारे बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की है। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली आने वाले सभी रूट बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से गाजीपुर-यूपी बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। बुधवार सुबह यूपी से दिल्ली की तरफ आने वाले लोग जाम की वजह से घंटों फंसे रहे।

उधर दिल्ली पुलिस ने इस किसान आंदोलन के मद्देनजर लोगों को जाम की परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। पुलिस एडवायजरी में कहा गया है, ’21 फरवरी को, विशेष यातायात व्यवस्था के कारण कृपया आईपी फ्लाईओवर से ए-प्वाइंट की ओर जानें आईपी मार्ग के दोनों कैरिजवे और इसके विपरीत आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग की ओर जाने वाले रास्ते से 0930 बजे से 1130 बजे तक बचें।’