पंजाबः पू्र्व सीएम कत्ल केस के दोषी परमजीत को हाईकोर्ट से लगा झटका

पंजाबः पू्र्व सीएम कत्ल केस के दोषी परमजीत को हाईकोर्ट से लगा झटका

चंडीगढ़: पू्र्व सीएम बेअंत सिंह कत्लकांड के दोषी परमजीत सिंह भिओरा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में परमजीत ने पैरोल की याचिका की दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। भिओरा ने 29 अक्टूबर को दिल्ली में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने की इजाजत मांगी थी। पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड और बुड़ैल जेलब्रेक मामले में दोषी परमजीत सिंह भिओरा ने सोमवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 6 घंटे की पैरोल की मांग की थी।

भिओरा ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी भतीजी की शादी 29 अक्टूबर को दिल्ली में है जिसमें वह शामिल होना चाहते हैं, इसलिए उन्हें 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन 6 घंटों के लिए पैरोल दी जानी चाहिए। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि भिओरा पिछले 27 साल से जेल में है और फिलहाल चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में है। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।