पंजाबः शादी के खाने में सुंडियां निकलने पर हुआ हंगामा, सड़क पर उतरे बाराती, देखें वीडियो

पंजाबः शादी के खाने में सुंडियां निकलने पर हुआ हंगामा, सड़क पर उतरे बाराती, देखें वीडियो

अमृतसरः छेहर्टा चुंगी के पास स्थित रिजार्ट ईस्टा में शादी समारोह में जम कर हंगामा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, शादी के दौरान बारातियों को परोसे गए खाने में सुंडियां निकली हैं। रिजॉर्ट मालिक ने इस दौरान हाथ खड़े किए और सिर्फ वेन्यू देने की बात कही। वहीं लड़की वालों को डील करने वाला व्यक्ति घटना के बाद फुर्र हो गया। अंत में पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच को शुरू किया है। घटना रात की है। बारात पहुंची तो खाना परोसना शुरू किया गया। इसी दौरान परोसे गए मंचूरियन और गुलाब जामुनों सहित अन्य खानों में जिंदा सुंडियां मिली। जिसके बाद बारातियों ने रिजॉर्ट में हंगामा शुरू कर दिया।

लड़की पक्ष ने होटल मालिक को घेर लिया, लेकिन होटल मालिक ने सिर्फ जगह उपलब्ध करवाने की बात कही। होटल मालिक का कहना था कि जिस व्यक्ति के साथ डील किया गया है, उससे बात करें। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। लड़की पक्ष ने जिस मैनेजर को पैसे दिए थे, वे वहां से फरार हो चुका था। रिजॉर्ट मालिक ने जब लड़की पक्ष की नहीं सुनी तो वे सड़क पर उतर आए। लड़की पक्ष व बारातियों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद सड़क जाम को खुलवाया।

लड़की वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे अभी भी रिजॉर्ट मालिक का ही पक्ष ले रहे हैं। शादी के खाने में सुंडियों के निकलने से उनकी इज्जत पर दाग लगा है। वे लड़के वालों के सामने सिर नहीं उठा पा रहे हैं। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने सेहत विभाग को इसकी सूचना दे दी। पुलिस का कहना है कि खाने में से सुंडियां निकली हैं, ये मामला सेहत विभाग का है। इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं। लड़की पक्ष व रिजॉर्ट मालिक के बीच शांतिमय ढंग से बातचीत करवाने की कोशिश की जा रही है।