पंजाबः अनोखा वाहन चोर गैंग हुआ सक्रिय, पुलिस भी हुई परेशान, देखें CCTV

पंजाबः अनोखा वाहन चोर गैंग हुआ सक्रिय, पुलिस भी हुई परेशान, देखें CCTV

लुधियानाः शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं चोरी की वारदातों के दौरान अब जिले में एक एक अनोखा वाहन चोर गैंग सक्रिय हो गया है। हैरानी की बात यह है कि उक्त वाहन चोर गैंग वाहनों को चोरी करने के बाद अगले दिन उक्त वाहन को दूसरी जगह रख देते है और दूसरी जगह से वाहन चोी करने बाद अगले दिन पहली जगह पर रख देते है। वहीं इस गिरोह के वाहन चोरी के अनोखे तरीके से पुलिस भी परेशान हो गई है। ऐसे में लगातार पुलिस को वाहन चोरी की शिकायते मिल रही है।

वहीं अब इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। हालांकि इस मामलों को लेकर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए इस्लाम गंज के सुदर्शन कुमार ने कहा कि वह बीते दिन बैंक में पैसे जमा करवाने गए हुए थे। ऐसे में जब वह वह बैंक से बाहर आए तो उनकी एक्टिवा वहां से गायब थी। उन्होंने बैंक के मैनेजर से बातचीत की। जिसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो हैरानीजनक खुलासा हुआ।

दरअसल, सीसीटीवी में एक संतरी रंग की टोपी पहने युवक एक्टिवा पर आया और उसने अपनी एक्टिवा बैंक के बाहर पार्क की। कुछ समय इधर-उधर घुमता रहा। जिसके बाद चोर ने पीड़ित की एक्टिवा का ताला मास्टर चाबी से खोला और अपनी एक्टिवा वहां पर छोड़कर पीड़ित की लेकर फरार हो गया। वहीं जब चोर की एक्टिवा को चैक किया तो उसकी डिग्गी खुली हुई थी। जिसमें में एक्सिस बैंक की कापी बरामद हुई। इस दौरान जब उक्त कापी के जरिए उससे संपर्क किया तो पता चला है कि उनकी एक्टिवा डीएमसी नजदीक एक होटल के बाहर से चोरी हुई है।

ऐसे में उक्त चोर DMC के बाहर भी एक पहले से चोरी की हुई एक्टिवा छोड़ कर गया है। सुदर्शन मुताबिक बैंक के बाहर मिली एक्टिवा के मालिक को सूचित कर दिया है। DMC से चुराई गई एक्टिवा थाना डिवीजन नंबर 3 के सुपुर्द कर दी है। फिलहाल उनकी चोरी हुई एक्टिवा का अभी कुछ पता नहीं चला। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को काबू करने के लिए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।