पंजाब : आप पार्टी के इस विधायक को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित

पंजाब : आप पार्टी के इस विधायक को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित

तरनतारन: आम आदमी पार्टी के पंजाब के बाबा बकाला निर्वाचन क्षेत्र के विधायक दलबीर सिंह टौंग को तरनतारन की अदालत ने अदालत से भगोड़ा घोषित कर दिया है। कोर्ट के बार-बार पूछने और अदालत में पेश नहीं होने पर विधायक की संपत्ति भी कुर्क करने के आदेश अदालत द्वारा दिये गये है। बता दें कि करीब दो साल पहले घटी ज़हरीली शराब के मामले में आम आदमी पार्टी के वर्करों और विधायकों द्वारा उस दौरान जिला प्रबंधकीय कांपलैक्स में धरना देते हुए हाईवे जाम किया गया था।

जिस संबंधी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। अदालत में चल रहे इसी केस दौरान गैर हाजिर होने संबंधी आज विधानसभा हलका बाबा बकाला के 'आप' विधायक दलबीर सिंह टौंग को भगौड़ा करार का फैसला सुनाते हुए पुलिस को उस पर तुरंत पर्चा दर्ज करने और प्रापर्टी अटैच करने के हुक्म जारी किए गए हैं।

जिक्रयोग्य है कि विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जै कृष्ण रोडी, लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह ईटीओ, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और अन्य वर्करों द्वारा आज कोर्ट में हाजिरी लगवाई गई। जानकारी अनुसार इस केस में उक्त आप विधायक बीती 26 अगस्त से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने आज उक्त फैसला सुनाया है।