सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः शॉर्प शूटर दीपक मुंडी गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः शॉर्प शूटर दीपक मुंडी गिरफ्तार
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः शॉर्प शूटर दीपक मुंडी गिरफ्तार

अमृतसरः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पुुलिस ने मूसेवाला मर्डर केस में शामिल शॉर्प शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस को जगरूप रूपा और मनु कुस्सा के एनकाउंटर के बाद सूचना मिली थी कि एनकाउंटर से कुछ देर पहले दीपक मुंडी भी उनके साथ मौजूद था, लेकिन वह पहले ही वहां से भागने में कामयाब रहा।

जिसके बाद पिछले 2 दिन से अमृतसर के बॉर्डर एरिया में पुलिस की एक बड़ी मूवमेंट चल रही थी जिसमें आज पुलिस ने सफलता हासिल की है। लेकिन दीपक मुंडी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है जबकि पता चला है कि दीपक मुंडी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व स्पेशल टास्क फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है।  

अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि किसी भी समय हो सकती है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के करीब 60 दिन बीत जाने पर दीपक मुंडी पुलिस के साथ आंख मिचोली खेल रहा था मगर पुलिस को सटीक सूचना मिली और उसके आधार पर उसे पकड़ा गया है।