पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर लूट की गुत्थी सुलझी, हुआ चौकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर लूट की गुत्थी सुलझी, हुआ चौकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश और गहने किए बरामद 

लुधियानाः शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर जगदीश सिंह गरचा के घर हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस दौरान पुलिस ने इस घटना को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। लुधियाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक भागने में सफल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ रुपए के गहने ₹300000 कैश और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बतााय कि 2 नेपाली नौकर उनके घर 3 महीने से काम कर रहे थे। उन्होंने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक उनके पास ना कोई उनकी आइडेंटिटी और ना ही कोई फोटो थी। लेकिन फिर भी सीसीटीवी फुटेज इत्यादि की मदद से इन आरोपियों को काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से एक पहले ही आपराधिक मामले में शामिल था। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपियों की पहले से वेरिफिकेशन करवाई गई होती तो यह मामला टल सकता था। इस दौरान पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी नौकर को रखने से पहले उसकी आईडेंटिफिकेशन लाजमी है। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने आगे बताया कि डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर जो लूट की गई थी। उसमें लगभग 44 लख रुपए और रिकवर कर लिए गए हैं और अभी और रिकवरी होने की उम्मीद है।