पंजाबः रिश्वत लेने के मामले में डीड राइटर गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेने के मामले में डीड राइटर गिरफ्तार

लुधियानाः पंजाब सरकार के आदेशों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने डीड राइटर को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि रजिस्ट्री दफ्तर में बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां की जा रही हैं। डीड राइटर नितिन दत्त रजिस्ट्री करने की एवज में 70 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया कि उसका ग्यासपुरा में 50 गज का मकान है।

वह रजिस्ट्री कराने के लिए दफ्तर पहुंचा था। यहां नितिन ने एनओसी न होने पर उससे पैसों की डिमांड की। दोनों में 40 हजार रुपए में डील फाइनल हो गई। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर नितिन को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे विजिलेंस दफ्तर ले आई। अब पुलिस उसके रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिससे पता चल सके कि उसने पहले कितने लोगों से रजिस्ट्रियां करने के नाम पर पैसे लिए हुए हैं।