पंजाब : कांग्रेसी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब : कांग्रेसी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियाना: साहनेवाल में कांग्रेसी नेता लक्की संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संधू ने एक केस के गवाह हरजीत सिंह को किडनैप कर उसकी गर्दन पर पिस्तौल रख उससे मारपीट कर गवाही से मुकरने की धमकी दी थी। इस मामले में अमरिंद्र सिंह संधू और 10 से 12 अज्ञात लोग अभी भी फरार है। इससे पहले लक्की संधू कारोबारियों को फंसाने वाली 'ब्लैकमेलर हसीना' जसनीत कौर के केस में गिरफ्तार हो चुका है।

जांच अधिकारी हरमीत सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह अपने जानकार बलजीत सिंह के साथ उसकी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। भरावां के ढाबे के मालिक और कांग्रेसी नेता लक्की संधू और अन्य लोगों ने जबरन उसे कार से उतार लिया और ढाबे के अंदर ले गए। वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। कोर्ट में गुरवीर सिंह गरचा और लक्की संधू के बीच चल रहे किसी केस की गवाही से मुकर जाने के लिए उसे धमकियां दी। लक्की संधू ने उसकी गर्दन पर पिस्तौल रख दी। उससे मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। मारपीट के बाद आरोपियों ने हरजीत को वहीं छोड़ दिया।