पंजाब: आतंकी लखबीर लंडा और बिक्रमजीत ने ली सूरी के मर्डर की जिम्मेदारी, शेयर की पोस्ट देखें

पंजाब: आतंकी लखबीर लंडा और बिक्रमजीत ने ली सूरी के मर्डर की जिम्मेदारी, शेयर की पोस्ट देखें

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता व शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या कनाडा बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा हरीके ने ली है। लखबीर के नाम से सोशल मीडिया पोस्ट डाली गई है। जिसमें कहा गया कि सूरी का कत्ल हमारे भाईयों ने किया है। बाकी जो भी कौम या किसी भी धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वह भी तैयारी रखें। सबकी बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि वह बच जाएंगे। यह तो अभी शुरूआत है। हालांकि यह पोस्ट आतंकी लखबीर की ही है, इसको लेकर पंजाब पुलिस जांच कर रही है। वही दूसरी और फेसबुक के एक पेज पर दुबई में रहने वाले बिक्रमजीत सिंह बिक्कर नाम के व्यक्ति ने सुधीर सूरी की मौत की जिम्मेदारी ली है। यह पोस्ट फेसबुक के पेज अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे ग्रुप में डाली गई है। पोस्ट में साफ लिखा है कि वि सेना के प्रधान सुधीर सूरी को गोली बिक्रमजीत सिंह ने बिक्कर मारी है। यह सूरमा दुबई का रहने वाला है और इसने अपनी जान पर खेल कर सुधीर सूरी को मारा है। इस पर मान है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस का साइबर सेल भी एक्टिवेट हो गया है।

 वहीं हत्या के बाद हिंदू संगठनों व परिवार ने शनिवार पंजाब बंद का आह्वान किया है। वहीं देर शाम सुधीर सूरी के शव को फोर्टिस एस्कोर्ट से सिविल अस्पताल मॉर्चुरी में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुधीर सूरी के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। परिवार ने मांग की कि सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए वर्ना वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं अमृतसर में तनावपूर्ण माहौल देख DGP गौरव यादव देर रात दौरा करने पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस केस में शामिल सभी आरोपियों को पकड़कर पूरी साजिश बेनकाब की जाएगी। वहीं इस तनावपूर्ण हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमृतसर पहुंच रहे हैं। वह डेरा ब्यास के मुखी से मुलाकात करेंगे।