पंजाबः कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का आया बयान, पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

पंजाबः कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का आया बयान, पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

चंडीगढ़ः पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर अकाली-भाजपा और कांग्रेस-आप में गठबंधन की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। वहीं कांग्रेस इंचार्ज देवेंद्र यादव इस समय पंजाब दौरे पर है, जहां वह कांग्रेस भवन में विधायकों के साथ सीनियर नेताओं के साथ चुनावों को लेकर मीटिंग कर रहे है। इस दौरान कांग्रेस इंचार्ज देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारा संगठन 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम 13 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 7 और 6 सीटों की शेयरिंग से जुडे़ सवाल पर कहा कि हमें इस बारे में पता नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आज नवजोत सिंह सिद्धू मीटिंग में शामिल होने आ रहे हैं, तो उन्होंने साफ किया कि आज की मीटिंग के लिए उन्हें न्योता नहीं दिया है।

देवेद्र यादव की मीटिंग में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू सहित 11 कांग्रेस नेताओं के मीटिंग में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, पंजाब के नए इंचार्ज की यह पहली बार मीटिंग है। इन बैठकों में वह पार्टी नेताओं से सीधे रूबरू हो रहे हैं, ताकि उनके अंदर पार्टी को लेकर विश्वास बना रहे। वहीं, पार्टी के वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशू और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पार्टी मीटिंग से दूरी बना ली है। इनकी नाराजगी हाईकमान द्वारा आप व कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर चल रही बैठकें हैं। आशू तो स्पष्ट कर चुके हैं कि हाईकमान को आप से गठजोड़ पर और नवजोत सिंह सिद्धू की गतिविधियों पर स्टैंड साफ करना चाहिए। पहले दिन की मीटिंग में भी लोकसभा चुनाव में आप के साथ न उतरने का मुद्दा गर्माया रहा। सभी सीनियर नेताओं में सांसद रवनीत बिट्‌टू व नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कोई भी आप से गठजोड़ से खुश नहीं है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सिद्धू की रैलियों को लेकर बिना नाम लिए कहा कि जो अध्यक्ष होता है उसी के हिसाब से प्रोग्राम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग भले ही व्यक्ति छोटा हो सकता है, लेकिन मेरा दिल बड़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से इन सिक्योरिटी नहीं है। राजा वड़िंग ने कहा कि अभी तक आम आदमी से गठबंधन की चर्चा हाईकमान ने हमारे साथ नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी का फोन आएगा और वह कहेंगे काका जी हमने सीटें बांट ली हैं तो आपको जरूर बता दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई फोन नहीं आया है। वहीं, उन्होंने कहा कि हाईकमान सर्वश्रेष्ठ है।