पंजाबः STF की बड़ी कार्रवाई, 56 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार

पंजाबः STF की बड़ी कार्रवाई, 56 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार

अमृतसरः पंजाब में डीजीपी गौरव यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लुधियाना स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूचना है कि लुधियाना की टीम ने दोनों तस्करों से 56 करोड़ रुपए की हेरोइन को भी जब्त किया है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार करके लुधियाना एसटीएफ अपने साथ ले गई है।लुधियाना एसटीएफ मोहाली-4 के सब इंस्पेक्टर मक्खन सिंह की तरफ से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

सब इंस्पेक्टर को दोनों आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि यह दोनों पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आयी हेरोइन की खेप को लेने जा रहे हैं। जिसके बाद प्लानिंग करके दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान घरिंडा निवासी अनमोल सिंह और डल्लेके लोपोके निवासी हीरा सिंह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पुलिस से भागते हुए चोगावां रोड गांव रणिके के पास भैरोवाल तक पहुंच गए थे। पुलिस ने दोनों को घेर लिया।

जब दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों से 8 किलो के करीब हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी आरोपियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी नहीं दे रही, लेकिन जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।