पंजाबः अकाली नेता के भतीजे के जग्गू भवानपुरिया के साथ संबंध आए सामने

संदीप काहलों को आज कोर्ट में पेश करेंगी पुलिस

पंजाबः अकाली नेता के भतीजे के जग्गू भवानपुरिया के साथ संबंध आए सामने
पंजाबः अकाली नेता के भतीजे के जग्गू भवानपुरिया के साथ संबंध आए सामने

लुधियानाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर लुधियाना पुलिस ने अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप काहलों को गिरफ्तार कर रिमांड हासिल किया था। पुलिस ने संदीप की हवेली फतेहगढ़ चूड़ियां पर देर रात दबिश दी थी।

दबिश के दौरान काहलों की हवेली से पुलिस को हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। संदीप काहलों ने पुलिस को बताया कि उसका बचपन का दोस्त रणजीत सिंह उसके पास ही रहता है। रणजीत सिंह और जगजीत सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की आपस में अच्छी दोस्ती है। इस कारण रणजीत और जग्गू भगवानपुरिया ने उसे दो पिस्तौल और 28 रौंद रखने के लिए दिए थे।

संदीप की हवेली से हथियार और रौंद बरामद

रणजीत और जग्गू को जब हथियारों की जरूरत पड़ती थी तो वह संदीप काहलों की हवेली से हथियार ले जाते थे। कुछ दिन बाद रणजीत और भगवानपुरीया हथियार वापस हवेली में ही रख देते थे। संदीप काहलों की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी हवेली से एक 45 बोर का (USA) का बना पिस्तौल 28 रौंद सहित, एक 9.MM का जर्मनी का बना रूगर पिस्तौल और एक मोबाइल बरामद किया है।

संदीप काहलों को आज कोर्ट में पेशी 

पुलिस आज को संदीप काहलों को अदालत में पेश करेगी। बता दें संदीप काहलों ने ही मानसा में मूसेवाला को मारने के लिए 3 शूटर भेजे थे। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस काहलों का रिमांड हासिल करके आरोपी रणजीत को पकड़ने के लिए छापामारी करने की तैयारी में है। संदीप काहलों के घर में सिर्फ उसके पिता ही मौजूद थे, जब पुलिस ने रेड की।

मूसेवाला के मर्डर के बाद से गैरहाजिर चल रहा था संदीप

संदीप काहलों ने शूटर मनी रइया, तूफान के नाम तो पुलिस को पहले ही बता दिए, जो भगोड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, उसे भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है। संदीप काहलों श्री हरगोबिंदपुर में पंचायती अफसर के पद पर तैनात था। मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले 26 मई से ही संदीप डयूटी से गैरहाजिर चल रहा था। गैरहाजिर होने के कारण विभाग ने संदीप को कई नोटिस भी निकले, लेकिन संदीप ने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया।