पंजाबः पुलिस कंट्रोल रूम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी स्टेडियम में बम की सूचना, विभाग के फूले हाथ-पांव

पंजाबः पुलिस कंट्रोल रूम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी स्टेडियम में बम की सूचना, विभाग के फूले हाथ-पांव

लुधियानाः बठिंडा में हाल ही में मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग दौरान 4 जवानों की मौत हो गई है। वहीं इस मामले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी है। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कहा कि पखोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में बम है। इतना कहने के बाद कॉल करने वाले फोन डिस्कनैक्ट कर दिया। इस कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि उस दौरान इंडोर स्टेडियम में पंजाबी सिंगर सतिंदर सिंह सरताज का प्रोग्राम चल रहा था। स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था। सूचना के बाद कई पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने बिना किसी को भनक लगाए, इंडोर स्टेडियम की चैकिंग शुरू कर दी, ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है। उक्त नंबर किसी आइसक्रीम की रेहड़ी लगाने वाले का था। जांच दौरान पता चला कि उसके पास कोई युवक आइसक्रीम खाने के लिए आया था। उसने बहाने से रेहड़ी वाले का मोबाइल इस्तेमाल कर कंट्रोल रूप पर कॉल कर दी थी। जोकि बाद पता चला कि फेक कॉल थी। इसके बाद जाकर पुलिस की राहत की सांस ली। लेकिन पुलिस अभी भी उक्त अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई है। जिसने रेहड़ी वाले का मोबाइल इस्तेमाल किया था। उधर, इस  मामले को लेकर एडीसीपी (2) सोहल कासिम मीर का कहना है कि कॉल फेक थी। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।