पंजाबः खाने में निकला चूहा, प्रकाश ढाबे का मालिक आया मीडिया के सामने, देखें वीडियो

पंजाबः खाने में निकला चूहा, प्रकाश ढाबे का मालिक आया मीडिया के सामने, देखें वीडियो

लुधियानाः आए दिन फास्ट फूड और खाने में से जानवर के निकलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं कुछ समय पहले प्रकाश ढाबा इस मामले को लेकर चर्चा में आया था। जहां ढाबे में खाने से मरा हुआ चूहा निकला था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वहीं इस मामले को लेकर आज प्रकाश ढाबे का मालिक मीडिया के सामने आया। जहां ढाबा मालिक ने प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले को लेकर अहम बात की। इस दौरान ढाबा मालिक ने कहा कि उनके ढाबे को बदनाम करने की साजिश की गई थी। उन्होंने कहा कि इसी के चलते वीडियो वायरल करके उनके काम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।  ढाबा मालिक ने बताया कि इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया है।

बता देंकि विश्वकर्मा चौक के पास प्रकाश ढाबे की मटन प्लेट में मरा हुआ चूहा मिलने के मामला सामने आया था। जिसके बाद थाना नंबर डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने मालिक पर मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान मामला एफआईआर प्रेम नगर के रहने वाले विवेक कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई थी। उस समय विवेक ने पुलिस से कहा था कि वह रात को अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए विश्वकर्मा चौक के पास प्रकाश ढाबा पर गए थे। उन्होंने मीट और चिकन का ऑर्डर किया था। उन्होंने जैसे ही अपने मटन की प्लेट खानी शुरू की तो चमच में मरा हुआ चूहा आया। जब उसने इसका विरोध किया तो ढाबा मालिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। खाना खाने के बाद उसके पारिवारिक सदस्यों के पेट में दिक्कत हुई। उसके पूरे मामले की वीडियो बना ली थी।