पंजाबः डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने किया चेरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारंभ, देखें वीडियो

पंजाबः डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने  किया चेरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारंभ, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पठानकोट के मोहल्ला सराई स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा मे एक मेडिकल लेबोरटरी का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय ने किया। लेब के शुभारंभ से पहले श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के सन्मुख कीर्तन व अरदास करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया। लेब का शुभारंभ करने के बाद एसपी सिंह ओबराय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को इलाज में सहयोग करने के लिये पूरे पँजाब में 50 लेब खोलने का फैसला किया गया, इससे पूरा पँजाब कवर नही हुआ जिस के बाद इस लक्ष्य को 100 किया गया। इसी कड़ी के तहत आज पठानकोट के गुरुद्वारा सिंह सभा सराई मोहल्ला में आधुनिक लेब का शुभारंभ किया गया है, जिस में बहुत ही कम रेटों पर उच्च गुणवंता वाले टेस्ट किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब को कवर करने के बाद पड़ोसी राज्यो में भी यह काम किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय मे इन लेबोरेटरी के साथ साथ फिजोथेरपी सेंटर, डेंटल क्लिनिक, एक्सरे मशीन ओर अल्ट्रासाउंड की सहूलत भी दी जा जाएगी । उन्होंने इस काम मे सहयोग करने के लिये गुरुद्वारा कमेटी का भी धन्यवाद किया। 

इस मोके पर शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केडी सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि इस लेब  में बहुत ही आधुनिक मशीनें लगाई गई है, उन्होंने शहर के लोगो को इस सहूलत का लाभ लेने की अपील भी की। कार्यक्रम के अंत मे गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जीएस सेठी ने आधुनिक लेब खोलने के लिये सरबत दा भला ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय का धन्यवाद किया ओर शहर के लोगो से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील भी की।