पंजाबः New Year को लेकर पुलिस ने जारी की नई Guidelines

पंजाबः New Year को लेकर पुलिस ने जारी की नई Guidelines

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने नए साल के जश्न के को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के तहत पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने की अपील की है। इस दौरान पुलिस का कहना है कि उल्लंघन करने वाले लोगों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध करने के साथ-साथ पार्टी का आयोजन करने के लिए अनुमति लेने की अपील भी की है। देखें लिस्टः-

  • न्यू ईयर पर हुल्लड़-बाजी और लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने पर सिटी पुलिस में फ्री मसाज 2 दिन या 1 रात के लिए मिल सकती है। 
  • यदि आप शराब पीकर पकड़े गए तो 2 दिन और 2 रात फ्री थान में में रहने का प्रबंध किया गया है। 
  • रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी। इस दौरान संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी साथ में की जाएगी। रैश ड्राइविंग
  • करने वालों को पकड़कर पुलिस थाना सदर में लाएगी। 
  • यदि आप पार्टी के दौरान किसी के साथ छेड़छाड़ करते पाए गए तो पंजाब पुलिस छेड़खाड़ के मामले में बख्शेगी नहीं।
  • अगर आपके नए साल के जश्न को खराब करने की कोशिश करता है तो आप 112 और 181 पर कॉल करके शिकायत दे सकते है।