2 वर्करों को नौकरी से निकालना पड़ा महंगा, मालिक समेत 3 की कर दी हत्या

2 वर्करों को नौकरी से निकालना पड़ा महंगा, मालिक समेत 3 की कर दी हत्या

अमरोलीः गुजरात में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नौकरी से निकाले जाने पर फैक्ट्री वर्करों ने मालिक समेत 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। अमरोली पुलिस थाने के तहत वेदांता इंडस्ट्रीज के मालिक और 2 अन्य को उसके वर्करों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मालिक का वर्करों के साथ विवाद था, जिसके चलते वर्करों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद वर्करों ने मालिक और 2 अन्य लोगों की हत्या कर दी। डीसीपी सूरत ने बताया कि 1 नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूरत पुलिस ने बताया कि वर्करों ने कारखाने के मालिक और उसके बेटे की हत्या कर दी। यह वारदात सूरत के एक लूम कारखाने की है। यह घटना कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि कारखाने के मालिक, उनके बेटे और एक रिश्तेदार की रविवार को हत्या कर दी गई।
फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने तीनों को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।