पंजाबः DSP की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

पंजाबः DSP की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

लुधियानाः जिले में कुछ दिन पहले 50 वर्षीय DSP दिलप्रीत सिंह की जिम में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं उनकी मौत के मामले में नया मो़ड़ आ गया। दरअसल, डीएसपी की मौत को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए है। परिवार ने डीएसपी के संस्कार के बाद उसकी पत्नी हरकिरत पर आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर पारिवारिक सदस्य आज प्रेस कान्फ्रेंस करके इस मामले में खुलासा करेंगे। बातचीत दौरान DSP के एक परिवार के सदस्य ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिलप्रीत मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी उन्हें टेंशन देती थी।

उन्हें शक है कि DSP को खाने में कुछ न कुछ मिलाकर दिया जाता रहा है। इन्हीं कुछ कारणों के कारण परिवार माडल टाऊन स्थित दिलप्रीत के पुराने घर पर प्रेसवार्ता कर रहा है। वीरवार (22 फरवरी) को वह फिरोजपुर रोड स्थित भाईबाला चौक के पास पार्क प्लाजा होटल में जिम कर रहे थे। एक्सरसाइज करते हुए वह अचानक जमीन पर गिर गए। साथ ही जिम कर रहे युवाओं ने उन्हें संभाला और पानी पिलाने की कोशिश की। जब कोई मूवमेंट नहीं हुई तो वे DSP को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों मुताबिक DSP की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत हार्ट के फटने से हुई है। 90 प्रतिशत उन्हें हार्ट की ब्लाकेज थे।