पंजाबः अवैध माइनिंग रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 घायल

पंजाबः अवैध माइनिंग रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 घायल

लुधियानाः माछीवाड़ा साहिब में देर रात गांव शेरिया के पास अवैध खनन कर रेत से भरी ट्रॉली को जब पुलिस कर्मियों ने रोका तो ट्रॉली चालक ने पहले पुलिस कर्मियों से बहस की। इसके कुछ देर बाद उसने कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया। माछीवाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात अधिकारी संतोख सिंह ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग 5 कर्मचारी घायल हुए है।

जिनमें से एक एएसआई भी शामिल था। घायलों को समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आज सुबह से ही जिला खन्ना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और मुलाजिम दोषियों की तलाश में गांवों का चप्पा-चप्पा छान रही हैं।