पंजाबः अगर आप भी खाते है गुड़ तो हो जाएं सावधान, देखें वीडियो

पंजाबः अगर आप भी खाते है गुड़ तो हो जाएं सावधान, देखें वीडियो

होशियारपुरः जिले में सेहत विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं सेहत विभाग की टीम ने गुड़ बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली घटिया चीनी बरामद की है। यह कार्रवाई सेहत विभाग की टीम ने गांव डडे फहते सिंह दुसड़का के पास से पास से घर में बनी दुकान से बरामद की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखवीर सिंह ने गांव वल्ला के सहयोग से इस खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस छापेमारी के दौरान सेहत विभाग की टीम ने 320 बोरी (160 क्विंटल) शक्क से आधार पर चीनी सील की है। इस दौरान मौके पर चीनी और शक्कर के सैंपल लिए गए है। उन्होंने कहा कि अगर सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई जाती है तो चीनी को नष्ट करवा दिया जाएगा। इस मौके पर थाना हरियाणा के एसएचओ जसवन्त सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखवीर सिंह ने बताया कि डडे फहते सिंह गांव के लोगों ने स्वास्थ्य टीम को सूचना दी कि उनके गांव के लखवीर सिंह के घर पर चीनी से भरा एक बड़ा ट्रक आया है और उसने घर में ही दुकान बनाई हुई है, जहां पर  चीनी को उतारा जा रहा है। इस दौरान वह सेहत विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और उनकी टीम ने शकी हालत में 360 बोरी चीनी को सील कर दिया गया। वहीं घर के मालिक लखवीर सिंह से पुलिस द्वार पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यूपी के रहने वाले अकरम नामक व्यक्ति को उन्होंने खेतों की जमीन चरागाह के लिए किराए पर दी हुई है, यह चीनी उसकी है।

इस दौरान वह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस टीम ने लखवीर सिंह से पूछताछ के दौरान मौके पर अकरम को बुलाया। जिसके बाद उसने स्वीकार किया कि यह चीनी गुड़ में डालने के लिए लाई गई थी और चीनी गोदाम में थोड़ी-थोड़ी करके ले जाते है। बताया गया है कि चीनी के गोदाम से सफोलेट नामक पाउडर और बड़ी मात्रा में रंग बरामद हुआ है। इस मौके पर डॉ. लखवीर सिंह ने कहा कि अब गन्ने में मिठास भर गई है और जनवरी का महीना खत्म होने को है और ये प्रवासी लोग अभी भी गुड़ में चीनी मिलाते हैं। और लोगों को घटिया रंग मिलाकर गुड़ को जहर के रूप में बेच रहे है। उन्होंने लोगों से गुड़ का सेवन सावधानी से करने की अपील की।