पंजाबः सरकार ने 38 IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

पंजाबः सरकार ने 38 IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट
पंजाबः सरकार ने 38 IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले

चंडीगढ़ः पंजाब में मान सरकार द्वारा लगातार अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं आज फिर सरकार द्वारा 38 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जारी की गई सूचि में 10 आईएएस एवं 28 पीसीएस अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है।

आइएएस अधिकारियों में नीलकंठ एस अवध को सचिव पीडब्ल्यूडी (भवन व सड़क), गुरकीरत कृपाल सिंह को सचिव पर्यटन व सभ्याचार विभाग विभाग का सचिव नियुक्ति किय गया है। आइएएस रितू अग्रवाल को सचिव गृह मामले व न्याय, प्रदीप कुमार अग्रवाल को सचिव स्कूल शिक्षा व अतिरिक्त रूप से डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, अरविंद पाल सिंह संधू को एमडी शुगरफेड, गिरीश दयालन को विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार व आम शिकायत, अमित तलवाड़ को विशेष सचिव योजना, परमजीत सिंह को अतिरिक्त सचिव एनआरआई मामले, अजय अरोड़ा को अतिरिक्त सचिव समाजिक न्याय, सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक, सोना थिंड को अतिरिक्त सचिव श्रमिक लगाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में दलजीत कौर को एडीसी (जनरल) होशियारपुर, रजत ओबराय को आवास व शहरी विकास अमृतसर में अतिरिक्त चीफ एडमिस्ट्रेटर, अमित सरीन को एडीसी (जनरल) फाजिल्का, अमित महाजन को एडीसी (जनरल) जालंधर, राजपाल सिंह को एडीसी (जनरल) फरीदकोट लगाया गया है। चरणदीप सिंह को भूमि अधिग्रहण कंट्रोलर, कुलप्रीत सिंह को ज्वाइंट कमिश्नर लुधियाना, राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम अजनाला, राम सिंह को एसडीएम मोगा, रनदीप सिंह को निदेशक कोलोनाइजेशन, जगदीप सैगल को सहायक कमिश्नर, स्टेट टैक्स लुधियाना-1, पूनमप्रीत कौर को एसडीएम बंगा तैनात किया गया है। स्वाति टिवाना को एसडीएम लुधियाना (वेस्ट), अनमज्योत कौर को सहायक कमिश्नर (शिकायत) रूपनगर, परमजीत सिंह (थ्री) को एसडीएम तपा, विक्रमजीत सिंह पैंथे को एसडीएम बलाचौर, इंदर पाल को सहायक कमिश्नर (शिकायत) एसएएस नगर, कंवरजीत सिंह को एसडीएम श्री मुक्तिसर साहिब, हरनूर कौर ढिल्लों को एसडीएम मजीठा लगाया गया है।

अमनप्रीत सिंह को एसडीएम पट्टी, गगनदीप सिंह को एसडीएम गिद्दड़बाहा, अनिल गुप्ता को डिप्टी सेक्रेटरी स्थानीय निकाय, किरनजीत सिंह टिवाणा को सचिव पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, अमरदीप सिंह थिंड को एसडीएम फगवाड़ा, स्वेता को स्थानीय निकाय में भूमि अधिग्रहण कलेक्टर, गगनदीप सिंह को एसडीएम जीरा, अमनपाल सिंह को एसडीएम फिल्लौर, संजीव कुमार को एसडीएम भुलत्थ लगाया गया है।