पंजाब : रेडीमेड दुकान मालिक पर बाइक सवार युवकों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

पंजाब : रेडीमेड दुकान मालिक पर बाइक सवार युवकों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
पंजाब : रेडीमेड दुकान मालिक पर बाइक सवार युवकों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

तरनतारनः पंजाब में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन राज्य में गोली चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे 54 पर दीनपुर गांव में ताबड़तोड़ गोली चलने का मामला सामने आया है। दीनपुर गांव में रेडीमेड दुकान मालिक की बाइक सवार 2 युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर ने कपड़ा व्यपारी से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी।

थाना सदर तरनतारन की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एनकांउटर के पत्रकार को मिली जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र अजायब सिंह निवासी गांव रसूलपुर कुछ समय पूर्व नेशनल हाईवे-54 के अंतर्गत दीनपुर गांव में रेडीमेड कपड़ों का कारोबार शुरू किया था। मंगलवार शाम जब गुरजंट सिंह दुकान में मौजूद था तो 2 मोटरसाइकिल सवारों ने दुकान में आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फुटेज मुताबिक दोनों युवक 18 से 22 वर्ष की आयु के बताए जाते है।

करीब पांच मिनट तक दुकान में मौजूद रहे दोनों हत्यारों ने पहले दुकानदार को कपड़े दिखाने लिए कहा। दुकान पर मौजूद कर्मी द्वारा रैक से निकालकर कपड़े दिखाए गए। काले रंग के कपड़े पहने युवक ने गुरजंट सिंह को इशारा किया कि रैक में पड़े वे कपड़े दिखाए जाए। गुरजंट जब कपड़े लेने गया तो उक्त आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह के शरीर पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलीं। गंभीर हालत में गुरजंट सिंह को सरकारी अस्पताल तरनतारन ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी  इन्वेस्टीगेसन विशाल जीसी ने कहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से गंभीर जांच शुरू कर दी गई है।