पंजाबः गोल्ड मैडिलिस्ट बाक्सिंग खिलाड़ी की नशे से मौत

 पंजाबः गोल्ड मैडिलिस्ट बाक्सिंग खिलाड़ी की नशे से मौत

बठिंडा। नशे के कारण पांच बार बाक्सिंग में मेडल हासिल करने वाले 20 वर्षीय खिलाड़ी की बुधवार देर रात को नशे के कारण मौत हो गई। उसका शव तलवंडी साबो में से गुजरते एक सूए के पास से बरामद हुआ है। मृतक खिलाड़ी की पहचान 20 वर्षीय कुलदीप सिंह वार्ड नंबर 6 तलवंडी साबो के तौर पर हुई। उसके शव के पास से एक सीरिंज भी बरामद हुई है।

सूचना मिलने पर थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक खिलाड़ी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो पहुंचाया, जबकि पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक खिलाड़ी कुलदीप सिंह नेशनल स्तर पर पांच मेडल हासिल कर चुका है, जिसमें अंडर 17 और 19 में नेशनल स्तर पर दो गोल्ड मैडल हासिल किया है, जबकि एक कांस्य पदक हासिल किया है। बताया जा रहा वह बाक्सिंग का बहुत अच्छा खिलाड़ी था।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वह बुरी संगत में पड़ने के कारण नशा करने लगा था। बताया जा रहा है कि वह बीती बुधवार को भी ग्रांउड में प्रेक्टिक्स करने की वजह अपने कुछ साथियों के साथ चले गया और नशे का टीका लगाने से उसकी मौत हो गई।