पंजाबः केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टरों ने पुलिसकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

पंजाबः केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टरों ने पुलिसकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
पंजाबः केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टरों ने पुलिसकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी

बठिंडाः केंद्रीय जेल में गैंगस्टरों को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। जेल में बंद गैंगस्टर सुखप्रीत बुढ़ा ने जेल अधिकारियों को जान से मारने की धमकियां दी हैं। थाना कैंट पुलिस ने जेल अधिकारी नवदीप सिंह के बयान पर आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जेल अधिकारी नवदीप सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को जब जेल प्रशासन की ओर से चेकिंग की जा रही थी तो गैंगस्टर सुखप्रीत ने अपनी तलाशी करवाने से इनकार कर दिया।

गैंगस्टर ने जेल अधिकारियों को जान से मारने की धमकियां भी दी। सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। जेल से जुड़े सूत्र बताते है कि कुछ समय पहले भी इस गैंगस्टर ने जेल में तैनात एक अधिकारी को धमकी दी थी। लेकिन उस मामले को लेकर किसी भी अधिकारी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।

जिक्रयोग्य है कि पहले भी यह गैंगस्टर चर्चाओं में रहे हैं। बतां दे कि बठिंडा की केंद्रीय जेल में 50 से ज्यादा गैंगस्टर बंद हैं। तलाशी दौरान जेल की बैरकों में से कई बार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इसी बीच बठिंडा जेल सवालों के कटहरे में खड़ी नजर आ रही है। फिलहाल इन गैंगस्टरों पर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है परंतु यह कार्रवाई केवल पर्चा दर्ज होने तक ही सीमित होकर रह जाती है। अगर जेल प्रशासन व पुलिस कस्टडी में रहते हुए गैंगस्टरों को जेल में यह हाल है तो बाहर वे लोग क्या करते होंगे।